Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:13 PM

जिलाधिकारी ने पनियरा में जर्दी डोमरा सहित विभिन्न तटबंधों का किया निरीक्षण

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने पनियरा क्षेत्र में जर्दी डोमरा तटबंध का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने भोराबारी, लक्ष्मीपुर, औरैया, हरखपुरा, डोमरा, और अकटहवा ग्राम में तटबंधों के सुदृढ़ीकरण और अनुरक्षण कार्यों को देखा। जिलाधिकारी ने ग्राम लक्ष्मीपुर में बाढ़ स्टोर और बाढ़ चौकी का निरीक्षण किया और बाढ़ के दृष्टिगत भंडारित वस्तुओं की जानकारी ली। उन्होंने पूरे क्षेत्र में तटबंधों की संख्या और लंबाई के बारे में पूछा। अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड द्वितीय राजीव कपिल ने बताया कि क्षेत्र में कुल 05 तटबंध हैं, जो लगभग 36.5 किमी की लंबाई में नदी के किनारे स्थित गांवों की बाढ़ से सुरक्षा करते हैं। जिलाधिकारी ने लेखपाल से नावों, नाविकों और गोताखोरों की सूची के विषय में पूछा और निर्देशित किया कि सूची की एक कॉपी बाढ़ चौकी पर, एक तहसील में और एक अपने पास सुरक्षित रखें। सभी नाविकों और गोताखोरों से नियमित संपर्क में रहें। उन्होंने आपदा मित्र के बारे भी जानकारी ली। लेखपाल ने बताया कि कुल 12 प्रशिक्षित आपदा मित्र हैं।

जिलाधिकारी ने ग्राम औरैया में चल रहे जिओ ट्यूब और जिओ बैग के माध्यम से तटबंध सुदृढ़ीकरण कार्य को देखा और कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने तटबन्धों पर खड़ंजों के बिछाने के कार्यों को देखा और कार्य को निर्धारित मानकों के अनुरूप करने का निर्देश दिया। डोमरा गांव में विद्युत तारों के तटबंध के निकट होने पर, विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए तारों को ऊंचा कराने का निर्देश दिया, ताकि किसी अप्रिय स्थिति को टाला जा सके। उन्होंने यहां ग्रामीणों से बात कर तटबंध सुदृढ़ीकरण के कार्यों के बारे में भी पूछा। सभी ने कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि जनपद में चल रहे बाढ़ निरोधक कार्यों को समय पर पूरा करें।रैट होल और रेन कट को समय पर भरवा दें। अगर कहीं पर तटबंध में कटान दिखता है तो मनरेगा के माध्यम से मरम्मत को सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बाढ़ चौकियों पर सभी तैयारियों को पूर्ण रखने का निर्देश दिया। कहा कि बाढ़ राहत और सुरक्षा में किसी प्रकार की शिथिलता न हो, इसको अधिकारी सुनिश्चित करें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
11

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap