शौच करने गई एक15 वर्षीय किशोरी का हुआ अपहरण।
सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया बिहार।
स्थानीय नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि समय शौच करने जा रही एक15 वर्षीय किशोरी को युवकों ने अपहरण कर लिया l इस घटना को लेकर किशोरी के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है l पुलिस अपहरित किशोरी के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुड़ गई है l थानाअध्यक्ष,राजेश कुमार ने संवाददाता को बताया कि उपहारित के पिता पुलिस को बताया कि उसके 15 वर्ष की बेटी शाम शौच करने अकेली बाहर गई हुई थी,इस दौरान लड्डूआलम ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर उसकाअपहरण कर लिया, इसके बाद जान से मारने की धमकी दे रहा था,पीड़िता ने बताया कि वह आठवीं क्लास के छात्र है,जब किशोरी रात में घर नहीं लौटी तो गांव की एक व्यक्ति ने बताया कि किशोरी को लड्डू आलम और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति बाइक पर बैठकर तेजी से ले जा रहा था, उन्होंने देखा है,इसके बाद पिता इसकी शिकायत करने के लिए लड्डू आलम के घर गए तो मुस्तकीम मियां,साहब मियां,हसीना खातून,मुन्ना आलम ने गाली गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया l