जिला परिषद बेतिया के कार्यों की जांच हेतु केंद्रीय टीम निरीक्षण करने पहुँची।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,जिला परिषद कार्यालय के कार्यों की जांच करने हेतु केंद्रीय टीम पहुंच गई है,जो विधिवत जांच करेगी।
जिला परिषद के अधीन 15 वें वित्तआयोग की राशि से वित्तीय वर्ष 2021में कराए गए कार्यों की जांच के लिए चार सदस्य केंद्रीय टीम बेतिया पहुंची है,टीम जिला परिषद के कार्यों के स्थल निरीक्षण के साथ फाइलों की भी जांच करेगी।केंद्रीय जांच टीम के सहयोग के लिए स्थानीय जिला प्रशासन के तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई है,जिसमें एडीएम,पथनिर्माण विभाग के कार्यपालकअभियंता और डीआरडीए के निदेशक का नाम शामिल है।जिला परिषद के दिग्गजों की ओर से कराए गए कार्यों की जांच के लिए केंद्रीय टीम पहुंची है,इस टीम के जांच होने से हड़कंप मच गया है।