Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:53 AM
राजनीति / Dec 08, 2024

कटोरा लेकर पहुंचेंगे राजभवन, मांगेगे अधिकार दिलाने की भीख।

दिव्यांग महागठबन्धन की बैठक सम्पन्न।

राजभवन घेराव में कानपुर से एक हजार दिव्यांगजन शामिल होंगे।

 मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों को नौकरी देने व नौकरी रोजगार स्वास्थ शिक्षा सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी की होगी मांग।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

दिव्यांग महागठबन्धन की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में सम्पन्न हुई| बैठक में 20 दिसम्बर को राजभवन घेराव की तैयारियो पर चर्चा हुई| तय किया गया कि घेराव में एक हजार दिव्यांगजन को कानपुर से शामिल किया जायेगा|

घेराव के दौरान सभी दिव्यांगजन अपने हांथों में कटोरा लेकर राजभवन पहुंचेंगे और चलन क्रिया वाले दिव्यांग कोटे के मुख्य सेविका व लेखपाल पद के अभ्यर्थियों को नौकरी देने,

दिव्यांगजन को नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी, दिव्यांग पेंशन पांच हजार रूपया देने कि मांग कि जायेगी|

बैठक कि अध्यक्षता करते हुए दिव्यांग महागठबन्धन के महासचिव व राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजन को कम आंकने की कोशिश न करे वरना परिणाम गम्भीर होंगे | अबकी बार दिव्यांगजन को उनका हक दिलाने के लिये आर पार का संघर्ष करने का निर्णय दिव्यांग महागठबन्धन ने ले लिया है| आन्दोलन में कानपुर से एक हजार दिव्यांगजन अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगे| उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग दिव्यांगजन के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है| अधिकारी अपनी गल्ती छिपाने के लिये दिव्यांगजनो को उनके अधिकार से वंचित कर रहे है| कल राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी विधायक सुरेन्द मैथानी के कार्यालय में कटोरा लेकर सरकार से न्याय की भीख मांगेगी|

आज की बैठक में महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, वैभव दीक्षित, रंजीत सिंह, गोमती वर्मा, याशमीन, सोनी कुमारी,आशीष कुमार आदि शामिल थे|

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
61

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap