अनाथ नवजात बच्ची को धनबाद के दंपति को सौंपा गया।
जफर अहमद, ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट!
मधेपुरा, बिहार।
जिलाधिकारी, मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा के द्वारा अनाथ नवजात बच्ची को धनबाद के दंपति को सौंपा गया। जिलाधिकारी ने बताया यह प्रक्रिया दत्तक ग्रहण विनियम 2022 के प्रावधानो के अनुरुप किया गया। केंद्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, मधेपुरा के सौजन्य से बच्ची को गोद लेने के लिए सभी प्रक्रिया का पालन करते हुए दंपति को सौंपा गया। गौरतलब है कि यह बच्ची अराध्या (काल्पनिक नाम) दिनांक 17 मार्च को मधेपुरा के दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित कराया गया था। समन्वय श्रीमती सुधा कुमारी ने बताया कि बच्ची को गोद लेने के लिए सर्वप्रथम केंद्रीय दत्तक अभिकरण के पोर्टल पर रजिस्टर कराया जाता है तथा सभी प्रक्रिया को पूर्ण कराने के उपरांत ही बच्चे को गोद लेने की कार्रवाई की जाती है। धनबाद के रहने वाले दंपति ने कहा कि आज उनकी मनोकामना पूर्ण हुई है। यह क्षण उनके लिए काफी भावुक क्षण हैं। उनके जीवन में अराध्या के आने से उनका पूरा परिवार पूर्ण हो गया है। उन्होने जिलाधिकारी, मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।