युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से फैली सनसनी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव के दक्षिण छोटी नहर के पास की बताई गई है।पुलिस को सूचना मिलने पर शव को अपने कब्जे लिखो पोस्टमार्टम हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेजअस्पताल भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।थाना अध्यक्ष, मदन कुमार मांझी ने संवाददाता को बताया के मृतक का पहचान सरसिया गांव निवासी,पूर्व सैनिक जटाशंकर राय के 45 साल के बेटे पवन राय के रूप में की गई है। मामले में परियोजना के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करआगे के कार्रवाई की जाएगी।मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद मृतक के भाई ने संवाददाता को बताया कि पवन शाम में बाइक से गांव की ओर निकला था, 8:00 बजे रात तक उससे मोबाइल से बात हुई थी,फिर उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सुबह में ग्रामीणों ने शव को देखकर उसकी सूचना पुलिस को दी।शव के थोड़ी दूर पर मृतक का बाइक खड़ा था,उसके नाक से खून निकल रहा था,परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। थानाअध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्टआने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।