अमित शाह सिकटा के चुनावी सभा में गरजे, मिनी चंबल बनाने वाला का होगा सुपड़ा साफ।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
केंद्रीय गृह मंत्री,अमित शाह अपने पश्चिम चंपारण के सिकटा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने हेतु चुनावी सभा किया,जिसमें उन्होंने गरज गरज कर कहा कि इस जिला को मिनी चंबल बनाने वाले का सुपड़ा साफ कर देना है।उन्होंनेआगे कहा के पिछले चुनाव मेंअपने यहां की 9 में से 8 सीट दी थी, मगर मैंआपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि इस बार नौ की नव सीट एनडीए के खाते में डाल दें, जिससे जंगल राज लाने वाले हमारे चंपारण को मिनी चंबल के नाम से प्रसिद्ध करने वाला वाले लालू और राहुल की पार्टियों को सुपड़ा साफ कर देना है। शाह ने कहा के लालू जी के शासन में बिहार के 20 से ज्यादा चीनी मिल मिले बंद हो गई, हमने रीगा चीनी मिल को चालू किया,और मैं कह कर जाता हूं कि बंद पड़ी सारी चीनी मिले को चालू कर देंगे।हम बिहार के गन्ना किसानों के लिए चालू करने का काम करेंगे,साथ ही पांच नई चीनी मिल लगाने का भी काम हम करेंगे।उन्होंने कहा कि इस बार 11 नवंबर के चुनाव के दिनआप लोग एनडीए के बटन को ऐसा दबाए कि इसका झटका इटली तक लगे जिससे होश उड़ जाए।उन्होंनेअपने भाषण में, विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया।इन्होंने पाकिस्तान, राहुल गांधी,तेजस्वी यादव,लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने अपने डबल इंजन सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को गिनाया,सबका साथ,सबका विकास के जुमला को दोहराया।