Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:29 AM

एक युवक का शव आम की डाली से लटका मिला,डॉग स्क्वायड टीम पहुँची टनास्थल पर।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

इन दिनों युवक,युवस्तियां का फंदे से लटक कर हत्या या आत्महत्या कर लेना,इनका हत्या करआत्महत्या का रूप देनाआम बात हो गई है।नित्य दिन इस तरह की घटना सुनने और देखने को मिल रही है, मगर पुलिस प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।घटना के घट जाने के बाद ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुड़ जाती है, कई वर्षों के बीतजाने के बाद अपराधी को सजा मिलती है, कभी-कभी तोअपराधी का दोष सिद्ध नहीं होने पर दोष मुक्त हो जाते हैं, जिसे अपराध की घटना बढ़ती जा रही है, अपराधी का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है।इसी क्रम में, संवाददाता को पता चला है कि नौतन थाना क्षेत्र के बुधवलिया गांव में एक घटना घटी है, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि प्रथम दृष्टि यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है,फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है,उन्होंने आगे बताया कि मृत युवक की पहचान, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पाठकजी के बाजार निवासी,स्वर्गीय मोहन साह के पुत्र,सूरज कुमार,उम्र 18 वर्ष के रूप में की गई है। सूरज के माता-पिता नहीं है,वह दक्षिण तेंदुआ के बुधवलियां मेंअपना जीजा के बृजेश यादव के घर में रहता है,युवक की मौत कैसे हुई,इसकी जांच डॉग स्क्वायड जांच टीम के द्वारा की जा रहा है। वही सूरज की बहन और रानी देवी ने संवाददाता को बताया की साजिश के तहत मेरे भाई की हत्या की गई है, उसने बताया कि सूरज नेपाल के परवानीपुर में मजदूर का काम करता था,अचानक प्रातः काल यह जानकारी मिली कि उसका शव गांव के उत्तर रफीक खान के आम के बगीचा में पेड़ से लटका हुआ मिला है,इसके बाद हम लोग वहां पहुंचे।रानी ने आगे बताया कि पिछले कुछ दिन पहले गांव की एक लड़की को लेकर भाग गया था,इसके विरुद्ध नौतन थाना मेंआवेदन पड़ा हुआ है,लेकिन लड़की के परिवार वाले के दबाव में लड़की को हम लोगों ने मंगवा कर परिवार को सौंप दिया था, लेकिन फिर भी लड़की के परिजनों की तरफ से धमकी मिल रही थी,इसलिए पूरा शक है कि लड़की वाले लोगों ने ही  मेरे भाई की हत्या कर शव को लटका दिया गया है।

Karunakar Ram Tripathi
40

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap