Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:34 AM
अपराध / Jun 09, 2023

पेट्रोल भरे टैंकर के पलटने से ग्रामीणों का पेट्रोल लूटने में मची अफरा-तफरी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय मनुआपुल से नवलपुर जाने वाली मुख्य सड़क में ब्लूवागिरी टोला के नजदीक डायवर्सन पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलट गया,इसकी वजह से पेट्रोल से भरा टैंकर से पेट्रोल गिरने लगा। दुर्घटना में टैंकर का ड्राइवर व चालक दोनों मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं। टैंकर पलटते ही आसपास के ग्रामीणों में टैंकर से गिर रहे पेट्रोल को अपने-अपने गैलन,बर्तन,बोतल में भरने की होड़ लग गई है। सूचना पर पहुंची जोगापट्टी पुलिस ने पेट्रोल के लिए आपस में झगड़ रहे लोगों को समझा-बुझाकर पलटा टैंकर से दूर हटाया।एसआई,मनोज कुमार ने संवाददाता को बताया कि पुल के डायवर्सन पार करते वक्त मिट्टी के दबने से टैंकर पलट गया, और निर्माणाधीन पुल के रोड के निकलने के कारण टैंकर में लग गया जिससे पेट्रोल जमीन पर गिरने लगा,जिसे सहेजने में ग्रामीण आपस में उलझ गए,उन्हें समझा-बुझाकर हटा दिया गया। टैंकर को सीधा करवाने के लिए जेसीबी मंगवाया गया है,टैंकर का चालक और कुचालक जो जख्मी हुए हैं उनका इलाज चल रहा है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap