Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:24 AM

डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन कानपुर की वार्षिक बैठक में गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्व वशिष्ठ को चाँदी का स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।

कानपुर, उत्तर प्रदेश।

आज डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक होटल ग्रांड गीत में अध्यक्ष श्रेयांश कपूर की अध्यक्षता में की गई।कार्य समिति बैठक में पिछले दो वर्षों के कार्यों की समीक्षा व आगामी सत्र में तीरन्दाज़ी को बढ़ावा देने के लिए आम सहमति से प्रस्ताव पारित किए गए।बैठक का संचालन महासचिव राजा भरत अवस्थी ने किया।प्रमुख रूप से निम्न लिखित प्रस्ताव हैं प्रत्येक रविवार को बच्चों व अभिभावकों को यूथ आर्चरी अकादमी किदवईनगर में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा जिले में ११७ तीरंदाज़ की संख्या को बढ़ाकर ३०० किए जाने के लिए स्कूलों में फ्री कैम्प लगाए जाएँगे।

सी एस जे एम यूनिवर्सिटी कानपुर में तीरन्दाज़ी खेल का प्रशिक्षण डिस्ट्रिक्ट आर्चरी एसोसिएशन के सहयोग से प्रारम्भ करा दिया गया है।रतन लाल नगर में भी एक अकादमी तीरन्दाज़ी प्रशिक्षण के लिए स्थापित की गई है।हर तीन माह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी।राष्ट्रीय स्तर के कोच के माध्यम से समय-समय पर तीरन्दाज़ों को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा।उत्तर प्रदेश तीरन्दाज़ी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अवनीश अवस्थी व महासचिव अजय गुप्ता के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रशिक्षित कोच के द्वारा सभी स्कूलों में प्रशिक्षण अनिवार्य कराया जाएगा,जिससे अच्छे तीरंदाज़ निकल सके।साथ ही प्रदेश संघ फर्जी संस्थाओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करेगा।साई सोनीपत में प्रशिक्षण के लिए चयनित राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट अपूर्व वशिष्ठ को चाँदी का सिक्का देकर अध्यक्ष ने सम्मानित किया।वैभव गौड़ ने कानपुर आर्चरी एसोसिएशन से स्तीफा व रजिस्ट्रेशन निरस्त करने के लिए उप निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स कानपुर को पत्र देने की जानकारी दी है।कार्यसमिति ने निर्णय लिया है कि उनके सम्बन्ध में प्रदेश संघ को पत्र लिखकर जानकारी प्रेषित की जाएगी।

  बैठक में संदीप पासवान के द्वारा तीरन्दाज़ी खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की गई। प्रमुख रूप से श्रेयांश कपूर,राजा भरत अवस्थी,यासीर इब्राहीम,संदीप पासवान,मौसमी साहू,शैलेश कुमार, अविनाश दीक्षित, शैय्यद मोहम्मद अतहर,वैभव गौड़,धर्मेंद्र अवस्थी,विवेक त्रिवेदी बैठक में शामिल रहें।

Karunakar Ram Tripathi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap