Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:24 PM

चालू नहीं हो सका 14 करोड़ का स्विमिंग पुल - अमिताभ बाजपेई

कानपुर के लोगों ना जाना भूल।

हफ़ीज अहमद खान

 कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

नाना राव पार्क स्थित ऐतिहासिक तरण ताल जो काफी पुराना एवं जर्जर था, हम लोगों ने मांग की इसको बेहतर बनाया जाए। 

लंबे समय तक लिखा पढ़ी करने के बाद 2021 में प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास कर दिया। मार्च 2023 में पूर्ण हो गया। मार्च 2023 में मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका उद्घाटन कर दिया गया। परंतु चालू नहीं हो सका। इसके बाद हमने जब निरीक्षण किया तब यह चालू होना था अधिकारियों ने वादा किया लेकिन चालू नहीं हो सका। 18 में को हम निरीक्षण करने आए लेकर अधिकारियों ने फिर चालू नहीं किया। 

31.05.20230 को हमने धरना दिया साथियों के साथ उसमें अधिकारियों ने आश्वासन दिया लेकिन फिर भी चालू नहीं हुआ।

फिर 9 जून को स्विमिंग पूल पानी में 4:30 घंटे धरना दिया अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया लेकिन फिर भी चालू नहीं हुआ। यह कहीं ना कहीं बेशर्मी हठधर्मिता है अधिकारियों की। 

स्विमिंग पूल के अंदर पूरी तरीके से काई जम गई है, टाईल्स टूट रही है। 

कल प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का कानपुर आगमन है इसलिए आज धरने के माध्यम से उनका ध्यान इस स्विमिंग पूल की ओर आकर्षित करना है कि आपकी भी यहां के अधिकारी बात नहीं मानते। भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है यह स्विमिंग पूल।

आज इसी क्रम में धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर नगर आयुक्त को सौंपा उन्होंने आश्वासन दिया है कल तक यह स्विमिंग पूल चालू हो जाएगा इसके बाद धरना खत्म किया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap