विजय प्रकाश मीणा बने मधेपुरा के नए डीएम।
ब्यूरो चीफ़ जफर अहमद
मधेपुरा, बिहार।
बिहार सरकार ने कई प्रशासनिक फेरबदल किए हैं, इसी कड़ी में निदेशक, पशुपालन निदेशालय बिहार, विजय प्रकाश मीणा को मधेपुरा का जिला पदाधिकारी एवं जिला दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है! ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व श्याम बिहारी मीणा मधेपुरा के डीएम थे! श्याम बिहारी मीणा को अगले आदेश तक निदेशक, नियोजन एवं प्रशिक्षण बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया हैl