घरेलू व कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बृद्धि के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिलेंडर लेकर किया प्रदर्शन।
मोहम्मद आजम
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
होली पर्व के अवसर पर घरेलू व कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में बृद्धि के ख़िलाफ़ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल गुप्त एवं आफताब अहमद के नेतृत्व में गैस सिलेंडर पर मालयार्पण कर उसकी शवयात्रा निकालकर विरोद्ध प्रदर्शन किया गया l ये शवयात्रा धर्मशाला बाज़ार, कालीमंदिर, गोलघर, शास्त्री चौराहा होते हुए राजघाट लेजाकर विसर्जन का काम किया गया।
इस अवसर पर इस शवयात्रा कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहें समाजवादी पार्टी के पूर्व मेयर प्रत्याशी राहुल गुप्ता जी ने अपने वक्तब्य में कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा होली से पहले, घरेलू गैस सिलेण्डर में 50 रूपये और कामर्शियल सिलेण्डर में 350 रूपये की बढ़ोतरी करके लोगों की होली का रंग फीका करने का काम किया गया है। वर्ष में यह 5वां मौका है जब गैस सिलेण्डर के दाम बढ़े हैं।
भाजपा सरकार ने महंगाई बढ़ाने और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का काम किया है। बढ़ती महंगाई से जनता का जीवन संकट में पड़ गया है। महंगाई से आक्रोशित जनता सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद व सुनील रावत ने अपने वक्तब्य में कहा कि बिजली और घरेलू गैस सिलेण्डर का दाम बढ़ाकर सरकार ने आम जनता की जेब ढीली करने का काम किया गया है। पहले ही मंहगाई से जनता की कमर टूट चुकी है। अब होली के त्यौहार के पहले भाजपा सरकार ने जनता पर नया बोझ लाद दिया है। डीजल-पेट्रोल पहले से ही मांगा हैं। दाल, तेल, आटा सब्जियों की महंगाई से लोग परेशान है। सरकार जनता को राहत देने के बजाय लोगों को और संकट में डाल रही है। जनता की आय बढ़ नहीं रही है लेकिन महंगाई हर दिन बढ़ती जा रही है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता इम्तियाज़ अहमद व राजेश कुमार सन्नी ने कहा कि पिछले एक साल में घरेलू गैस सिलेण्डर के दाम करीब दो सौ रूपये बढ़ गये हैं। भाजपा सरकार को मध्यम वर्ग और गरीब की चिंता नहीं है। जनता महंगाई से त्रस्त और तबाह है। देश की अर्थव्यवस्था के साथसाथ आम जन की घरेलू अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है।
इस कार्यक्रम में सर्वश्री सिरिल राय, अनिल रावत, मोहम्मद सैफ, आफताब अहमद, सुनील रावत, श्रवण कुमार, उस्मान अली, मोहम्मद ज़ीशान, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद निदाल, गोसुल, अनूप यादव आदि लोग उपस्थित रहे!...