सीएम नीतीश का समाधान यात्रा पहुंचा गया, लेमन ग्रास की खेती का लिया जायजा।
-पीएम मटेरियल कहे जाने पर बिना बोले आगे बढ़ गए नीतीश
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया,बिहार।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सूबे में चलाए जा रहे समाधान यात्रा का पड़ाव आज गया पहुंचा। वे सर्वप्रथम जिले के बांकेबाजार प्रखंड के परसावां पंचायत अंतर्गत बेला गांव पहुंचे ,जहां जीविका दीदियों से संवाद कायम किया तथा गांव में हो रहे लेमनग्रास की खेती का जायजा लिया ।इसके बाद वे ज्ञान व मोक्ष की भूमि बोधगया पहुंचे जहां जीविका दीदियों द्वारा नीरा से लाई, तिलकुट व पेडा बनाया जा रहा है उसका जायजा लिया।उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि लेमनग्रास की खेती को बढ़ावा मिलनी चाहिए ।साथ ही इसकी खेती से जुड़े किसानों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस दौरान जीविका दीदियों द्वारा नीरा से उत्पादन किए गए स्टाल का भी जायजा लिया। उन्होंने पंचायत के वार्ड न.एक व दो में किए गए विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। इसके पश्चात वे काफी सुरक्षा के बीच बोधगया के इलरा गांव भी पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि हर घर नल जल योजना को भी लंबे समय तक सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है। आवास योजना से वंचित लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने सुशील मोदी द्वारा उठाए गए सवाल पर कहा कि वे कुछ भी बोलते रहते हैं ,हम उसकी परवाह नहीं करते।उन्होंने पत्रकारों द्वारा पीएम मटेरियल कहे जाने पर बिना कुछ कहे आगे बढ़ गए। समाधान यात्रा में जदयू व महागठबंधन से जुड़े अनेक नेता भी मौजूद रहे।