जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।
जल-जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर इस अभियान के प्रमुख अवयवो में से एक प्रचार-वीप्रसार कार्यक्रम के संयोजक विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में आज समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित सभी 11 विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। पटना मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से संबंधित जिलों के जन सम्पर्क पदाधिकारी जुडे़। इस अभियान में प्रचार-प्रसार के कई माध्यमों जैसे प्रिन्ट, इलेक्ट्रोनिक, सोशल और डिजीटल मिडिया का महत्व को बताया गया। जिले में इस अभियान का पंचायत एवं गाॅव स्तर तक प्रचार-प्रसार उपरोक्त माध्यमों के अतिरिक्त अन्य माध्यमों से भी किया गया है। मौके पर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सूचना जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।