विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी - पंडित रवीन्द्र शर्मा
शत प्रतिशत मतदान कराने को अधिवक्ताओं का संकल्प।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
अधिवक्ता एकता संगठन की अधिकाधिक मतदान को लेकर गूबा गार्डन कल्याणपुर की बैठक में पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने कानपुर के मतदान प्रतिशत पर बोलते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रहरी है और विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी। समाज के अग्रिम पंक्ति में रहने वाले अधिवक्ता समाज को शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए अपनी सम्पूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी । इसके लिए कानपुर का प्रत्येक अधिवक्ता अपने मोहल्ले में कम से कम 21 परिवारों को मतदान के लिए प्रेरित कर मतदान करवाने का कार्य करेगा। हम मतदान में कानपुर को नंबर एक बनाएंगे बढ़चढ़ कर अधिवक्ता मतदान कराएंगे के साथ उपस्थित अधिवक्ताओं ने अपने अपने मुहल्ले में अधिकाधिक मतदान कराने का संकल्प लिया ।संचालन जगत सिंह ने किया।
प्रमुख रूप से आशीष गुप्ता अतुल सिंह प्रशांत शुक्ला राजीव यादव नीरज निषाद विकास गुप्ता हिमाचल निषाद मोहनीश गौतम सुरेंद्र सिंह रुखसार अहमद अनिल बाबू चौधरी शम्भू नाथ मिश्रा शिव प्रताप सिंह राकेश शाह प्रियम जोशी आदि रहे।