कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि देने से मुखिया ने किया इंकार तो शव को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए परिजन, किया हंगामा।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया, बिहार।
मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि भुगतान किए जाने में इनकार किया तो परिजन शव को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए तथा जमकर हंगामा किया। मामला जिले के बाराचट्टी प्रखंड के काहुदाग पंचायत की है। जहां आज पंचायत के 45 वर्षीय महिला अनीता देवी की आकस्मिक मौत बीती रात हो गई थी। इसके बाद परिजनो ने शव को दाह संस्कार को लेकर कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि की गुहार लगाई ।स्थानीय मुखिया कमलेश कुमार ने राशि देने से इनकार किया और कहा कि इस योजना के तहत दो से तीन लाख तक राशि की भुगतान कर चुका हूं,लेकिन प्रखंड मुख्यालय से इसकी भुगतान में कोताही की जा रही है। आर्थिक रूप से तंगहाल मृतक के परिजन आनन-फानन में शव को साथ लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंच गए और बीपीआरओ समेत अन्य अधिकारियों पर राशि भुगतान के लिए हंगामा शुरू कर दिया। इधर जब पत्रकारों ने इस आशय को लेकर अधिकारियों से संपर्क किया तो तत्काल पंचायत सचिव के द्वारा राशि का भुगतान किया गया ।इसके पश्चात शव को नदी में ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। इधर मृतक के पुत्र मंटू कुमार ने बताया कि हम सब परिजन आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।खाने को भी मोहताज हैं, तो ऐसी स्थिति में अंतिम संस्कार कहां से करें? बताया जाता है कि इस योजना की राशि का संकट अन्य पंचायतों में भी है, जहां लाभुकों को जरूरत पड़ने पर तत्काल राशि भुगतान नहीं हो पाता हैं। सवाल है अगर यही रवैया रहा तो इस योजना का कहीं अंत्येष्टि ना हो जाए?