Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:37 AM

जिला के एक युवक बने जिला जज, जिला हुआ गौरवान्वित, हर्ष व्यक्त।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

जिला के लिए यह एक बहुत ही गौरवान्वितऔर हर्ष की बात है,कि जिला के कुड़वा मठिया के वार्ड नंबर 5 के तिवारी टोला निवासी,दिलशेर आलम के एकलौता पुत्र, अजरआलम का न्यायिक प्रतियोगिता परीक्षा में जिला जज के रूप में चयन हुआ है, अपने पैतृकआवास पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया,उनकी इस उपलब्धि से,जिला, अनुमंडल,प्रखंड,परिवार के लोगों में जबरदस्त खुशी का माहौल है,गांव के लोगों ने खुशी में मिठाइयां बांटी जा रही हैं, उनके आगमन पर लोगों ने जबरदस्त स्वागत कार्यक्रम तैयार किया है।बधाई देने वालों का उनके दरवाजे पर ताता लगा हुआ है,उनकी वृद्ध मां, नशीरा खातून ने अपने पुत्र को मिठाई खिलाते हुए खुशी से रो पड़ी।अजहर आलम ने संवाददाता को बताया कि मेरी शैक्षणिक पढ़ाई बेतिया एमजेके कॉलेज से हुई,लॉ की डिग्री मैं ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया। मैं दिल्ली हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में लगातार प्रैक्टिस की, इसके बाद कई न्यायिक प्रतियोगिता परीक्षा में,जिला जज के पद हेतु परीक्षा देता रहा,इसी क्रम में मैंने चार बार परीक्षा देने के बाद अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करते हुए सफलता हासिल की। मेरी शादी 2003 में हुई थी,मुझे 4 बच्चे हैं। परिवार की जिम्मेवारियों के बाद भी मैंने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत जारी रखी,इसी बीच 2022 में मेरे पिता का स्वर्गवास हो गया,फिर भी मैं हार नहीं माना और अपना हौसला बुलंद रखा। मेरी इस सफलता में मेरी पत्नी,मेरी मां, चाचा केअलावा परिवार के सभी लोग काफी सहयोगी रहे।उनकी पत्नी ने संवाददाता को बताता कि मेरे पति, अजहरआलम शुरू से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे,साथ ही बाहर रहकर पढ़ाई की,साथ साथ कमाई भी करते थे, जिससेअपना खर्चा उठाते थे। इनकी सफलता पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Karunakar Ram Tripathi
34

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap