Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:15 AM

चौक थाना अध्यक्ष ने चौकीदार के निधन पर कंधा देकर पेश की मानवता की मिसाल

करुणाकर राम त्रिपाठी

महराजगंज, उत्तर प्रदेश

चौक थाने पर तैनात रहे चौकीदार घिसियावन, निवासी ग्राम सभा पिपरा सोनाडी, के आकस्मिक निधन की खबर पर चौक थानाध्यक्ष रामचरण सरोज ने मानवता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश करते हुए दिवंगत चौकीदार को कंधा दिया और उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

थानाध्यक्ष के इस संवेदनशील कदम ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास और सौहार्द को और मजबूत किया। घिसियावन की ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव को याद करते हुए उपस्थित पुलिसकर्मियों, ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर कई पुलिसकर्मी, स्थानीय निवासी और परिजन मौजूद रहे। थाना अध्यक्ष का यह कदम न केवल एक चौकीदार के प्रति सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पुलिस समाज के हर तबके के साथ मानवीय संवेदनाओं के साथ जुड़ी है।

Karunakar Ram Tripathi
2

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap