भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश ।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि के अवसर पर रावतपुर में डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव डा निसार अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कबीर पंथी परिवार में जन्म लिया था वो बचपन से अनुशासित रहे । डा अंबेडकर ने राजनीतिक सुधार के लिए अशिक्षित और निर्धन लोगों को जागरूक करने के लिए काम किया उन्होंने अपने जीवन के लगभग 65वर्षों तक देश को सामाजिक आर्थिक, राजनीतिक , शैच्छिक, धार्मिक, सांस्कृतिक , औद्योगिक, व संबैधानिक आदि विभिन्न क्षेत्रों में अनगिनत कार्य किया। उन्होनें दलितों,आदिवासियों को मंदिरों में प्रवेश ,छुआछूत ,जाति पात मिटाने के लिए कई आंदोलन चलाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से इमरान खान ऐडवोकेट, मजदूर सभा के प्रदेश सचिव शेषनाथ यादव , राधेश्याम सिंह , पूर्व पार्षद मनोज दिवाकर, चंदी गुप्ता, जाकिर अली,नसीम अहमद, डा लाल , शादाब मंसूरी, मुन्ना अहमद, डा राम नारायण सविता,योगेंद्र यादव, पवन हिंदुस्तानी,अंसार भाई अहमद रज़ा आदि लोग उपस्थित रहे