छह वर्षीय ताहिब ने मुकम्मल पढ़ा कुरआन, मिली दुआ।
सैय्यद फरहान अहमद
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
सूर्य विहार निवासी सैयद अब्दुल मतीन व नाज़िया वारसी के छह वर्षीय बेटे सैयद मो. ताहिब ने देखकर मुकम्मल कुरआन-ए-पाक पढ़ लिया है। एलकेजी में पढ़ रहे ताहिब ने शिक्षक वसीम की निगरानी में पूरा कुरआन-ए-पाक तकरीबन डेढ़ साल में मुकम्मल पढ़ा। इस मौके पर परिवार के लोगों ने तोहफों व दुआओं से नवाज़ा। ताहिब के माता पिता ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। इतनी कम उम्र में मुकद्दस कुरआन को पूरा करना ताहिब के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जो अल्लाह तआला के फज्ल से हासिल हुई है। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने अपने बच्चों को शिक्षा देने और उन्हें अच्छे अख़्लाक सिखाने का आदेश दिया है। हम भविष्य में ताहिब को उच्च दीनी व दुनियावी शिक्षा देने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।