Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:04 AM

मोहर्रम को लेकर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने जिलाधिकारी को 20 सूत्रीय ज्ञापन सौपा

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने मोहर्रम का जुलूस सकुशल संपन्न कराने जाने को लेकर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के निर्देश पर एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी गोरखपुर से इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में मिला और उन्हें 20 सूत्रीय ज्ञापन सौपा ज्ञापन में कहा गया है कि चांद के दीदार के अनुसार मोहर्रम 7 या 8 जुलाई को प्रारंभ हो रहा है मोहर्रम का मुख्य आयोजन स्थल इमामबाड़ा स्टेट है साथ साथ महानगर के विभिन्न इमाम चौक से विभिन्न तिथियो में जुलूस बड़े अदबो एतराम के साथ निकाला जाता है ऐसे मौके पर हम जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों से यह मांग करते हैं कि सभी जुलूस मार्गों का निरीक्षण समय से पूर्व कर लिया जाए तथा जो भी समस्या हो उसे हल करा दिया जाए इमामबाड़ा स्टेट के पूरव व पश्चिम फाटक को पूरी तरह अतिक्रमण से मुक्त कर जाए पूर्व फटाक से अधिकारियों का आना जाना रहता है ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन मियां साहब के साथ एक बैठक समय से पूर्व कर ले ताकि मियां साहब के जूलुस व अन्य जूलुस में अगर कोई समस्या हो तो समय से पूर्व हल कर दिया जाए इस वर्ष मोहर्रम का जुलूस भीषण गर्मी में पड़ रहा है ऐसे में उठाने से पूर्व पानी का छिड़काव तथा जुलूस के आगे पानी के फव्वारे वाला वाहन सभी जलूसों में लगाया जाए मियां साहब के जुलूस मार्ग के अलावा अन्य जुलूसों का भी निरीक्षण थानावार मुतवल्लियों को लेकर कर ले सबसे बड़ी समस्या बिजली के लटकते हुए तार की है जो हर जगह काफी नीचे लटक रहा है अगर समय उसे ऊंचा न किया गया तो कोई बड़ी घटना हो सकती है ऐसे उसे ठीक करा दिया जाए

इस अवसर पर महासचिव हाजी सोहराब खान हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी के अध्यक्ष शाकिर अली सलमानी ने संयुक्त रूप से कहा बकरीद के मौके पर जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन का काम काफी सराहनीय रहा 

 ज्ञापन देने वालों में सैयद इरशाद अहमद हाजी सोहराब खान सैयद वसीम इकबाल एजाज रिजवी एडवोकेट इमरान दानिश कबीर अली मोहम्मद आदिल अख्तर खान इमरान खान मिनहाज सिद्दीकी लडुन खान शकील शाही आफताब अहमद आलम भाई गुलाम अली खान ताहिर हुसैन नौशाद खान मोहम्मद कलीम अंसारी समीउल्लाह उर्फ मोनू आलम भाई हामिद अंसारी मोहम्मद आरिफ एडवोकेट मोहम्मद अनीस एडवोकेट महफूज आलम सहित तमाम लोग उपस्थित थे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap