Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:46 AM

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने जरूरतमदों में बांटा गर्म कपड़ा।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

गौसे आज़म फाउंडेशन से जुड़े युवाओं ने रहमतनगर, बक्शीपुर व नार्मल में सर्दी से बचने के लिए बुजुर्गों ,बच्चों और महिलाओं में गर्म कपड़ा बांटा। जिलाध्यक्ष समीर अली ने बताया कि  बीते कई सालों से यह नेक काम हम लोग फाउंडेशन के जरिए करते चले आ रहे हैं। सर्दी अपने चरम पर है और समाज में अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो गर्म कपड़ों, स्वेटर और कंबल के  मोहताज हैं। हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे सकें।
 गर्म कपड़ा बांटने में हाफिज मोहम्मद अमन, मोहम्मद फ़ैज़, मोहम्मद ज़ैद, अमान अहमद, अली गजनफर शाह, मोहम्मद ज़ैद चिंटू, अरशद खान शीबू, मोहम्मद वसीम आदि ने महती भूमिका निभाई।

Karunakar Ram Tripathi
65

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap