Tranding
Sun, 20 Apr 2025 10:09 AM

समाज सेवी, गंगा- जमुनी तहजीब के मिशाल खालिद जहीर हुए सुपुर्द - ए - खाक

धनंजय शर्मा

बलिया बेल्थरा रोड। नगर में समाज सेवा की भावना से हर एक (कौम )के दिलों पर राज करने वाले, गंगा - जमुनी तहजीब के मिशाल, हंसते मुस्कराते रहने वाले, बिल्थरारोड निवासी खालिद जहीर को बिल्थरारोड के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द - ए - खाक किया गया। खालिद जहीर की मौत के दूसरे दिन आज बुधवार को उनके निवास के निकट बिचला पोखरा पर सुबह 10 बजे के करीब जनाजे की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर विभिन्न पार्टी दलों के नेता कार्यकर्ता समाजसेवी के अलावा नगर के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर तमाम बीते यादों के बीच अंतिम विदाई दी गई। मृत्यु जगत का सार है, यह कड़वी सच्चाई है, रहस्य भी है। महरूम खालिद जहीर के जनाजे का कार्यक्रम बिचला पोखरा से संपन्न हुआ जो नगर के अमूरतानी स्थित कब्रिस्तान पहुंचा जहां उनके पुत्र काशांन खालिद ने पहले मिट्टी देकर ईश्वर से मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। ज्ञात हो सभी के आंखों दिलों में बसने वाले समाजसेवी खालीद जहीर के अचानक मौत को लेकर लोगों में चर्चा के साथ-साथ माहौल ग़मजदा रहा। अखिल भारतीय व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार मंटू द्वारा बीते दिनों व्यापारी वर्गों से अपनी-अपनी दुकान बंद कर शोक सभा में भाग लेने की अपील भी की थी। जिसका असर दिखा। इस कार्यक्रम में सुभाष सपा एमएलसी विक्षय लाल राजभर, बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व विधायक गोरख पासवान, राजन कनौजिया, शमशाद बसपारी, इरशाद प्रशांत कुमार मंटू ,प्रवीण नारायण ,मधु लाल टिंकू जयसवाल, विनोद कुमार पप्पू सहित सैकड़ो लोगो ने भाग लिया।

Karunakar Ram Tripathi
20

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap