Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:53 AM
शिक्षा / Nov 25, 2023

एoएमoपी ने एम एच एम पब्लिक स्कूल में अयोजित कराया नेशनल टैलेंट सर्च परीक्षा।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

एसोसिएशन आफ मुस्लिम प्रोफेशनल के द्वारा इंडिया टैलेंट सर्च का आयोजन किया गया जिसका कानपुर में 12 सेंटर पर तकरीबन 2000 बच्चों ने ऑफलाइन और ढाई हजार बच्चों ने ऑनलाइन एग्जाम दिया एसोसिएशन मुस्लिम प्रोफेशनल कानपुर की टीम ने एम एच एम पब्लिक स्कूल में बच्चों ने एग्जाम दिया MHM पब्लिक स्कूल आवास विकास नौबस्ता के अलावा करनैलगंज ए न्यू मेमोरियल, टी आई जूनियर हाई स्कूल बेकनगंज, फैज़ आम इंटर कॉलेज, जाजमऊ में डीटीएच और सनमैक्स पब्लिक स्कूल बाबू पुरवा में एन सी मेमोरियल, सिटी प्राइड स्कूल, में बच्चों ने एग्जाम दिया ।इस एग्जाम को कानपुर ए एम पी की टीम ने पूरी लगन के साथ कंडक्ट कराया जिसमें मुख्य रूप से सैयद अबरार अली, अशफाक सिद्दीकी, सैयद शरीफ अहमद, एडवोकेट मुकिद अंसारी, रिजवान अंसारी मोहम्मद हस्सान और रकीम सुल्तान, तौहीद अहमद के साथ-साथ कानपुर शहर के तमाम ए एम पी के साथियों ने इस एग्जाम को सफलतापूर्वक कराया है। इस एग्जाम का रिजल्ट 22 दिसंबर को ऑनलाइन ए एम पी की ए एम पी वर्ल्ड ऐप पर शो होगा और इस एग्जाम में बैठने वाले बच्चों को जिन्होंने एग्जाम दिया है । सबको सर्टिफिकेट उनके ईमेल आईडी पर पहुंचेगी उसके साथ-साथ यह एग्जाम पूरे भारतवर्ष में एक लाख बच्चों ने दिया है जिसमें बच्चों को ग्रेविटी अकादमी , शाहीन अकैडमी , एम एस एकेडमी में आगे की हायर एजुकेशन हासिल करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap