पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मनाई गई 100वीं जयंती।
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सेलाड़ी के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वी जयंती मनाई गई। भाजपा के जिला समिति सदस्य सह पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हेमराज प्रसाद वर्मा के अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं ने दिवंगत वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की गई।जयंती कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1980 के बाद से जो कार्य उन्होंने किया है,उसी के आधार पर संगठन व देश का विकास हुआ हैं। वहीं कार्यकर्ताओं ने जीटी रोड सुलेबट्टा से बोधगया तक जाने वाली सड़क का निर्माण की भी मांग उठाई।कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में दिलीप पासवान , शशि कुमार वर्मा, शिव प्रजापति, मदन प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, गणेश प्रसाद, सौरभ कुमार, मिथिलेश कुमार,सेवन महतो,भेखर प्रसाद, जगदीश प्रसाद आदि शामिल थे।