Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:23 AM

जिला निर्वाचन अधिकारी तथा समस्त नोडल अधिकारियों के बीच बैठक आयोजित।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया । भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचार रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार ने समस्त नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियां को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

  बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों से कहा की सभी नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता, शिथिलता को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा, सभी नोडल अधिकारी अपने अपने दायित्वों को निर्वहन करेंगे ताकि जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त नोडल अधिकारी चुनाव के दौरान प्राप्त होने वाले निर्देशों का सत्संग परिषद अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।          जिला निर्वाचन अधिकारी ने मैनपावर मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट, मतदान एवं मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण एमसीएमसी निर्वाचन व्यय अनुविक्षण, स्वीप, कंट्रोल रूम, ईवीएम एवं वीवीपेट मैनेजमेंट मीडिया एवं सोशल मीडिया, मतदेय स्थलों पर विवरण का अंकन, मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी की व्यवस्था,वीडियोग्राफी,पोस्टल बैलेट, बैलेट पेपर,प्रिंटिंग मतपत्र, व्यवस्था संबंधी कार्य बैबकास्टिंग, कम्युनिकेशन प्लान,सीसीटीवी कैमरा, रूट चार्ट, निर्वाचन सामग्री, एपिक प्रेक्षक व्यवस्था, माइको आब्जर्वर,पोलिंग बूथ, रेडमाइजेशन आदि का प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बंध में नोडल अधिकारियों निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

   इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,ओजस्वी राज, एडीएम डीपी सिंह,वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद दूबे ,परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, सीटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, जीविनि रमेश सिंह, बीएसए मनीष सिंह, डी एसओ रामजतन यादव, प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap