जयंती पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी जगलाल महतो
वक्ताओं ने कहा- समाज को जगाने झोंक दीअपनी पूरी ताकत
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया। बाईपास स्थित आकाश पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के बिंदेश्वरी प्रसाद सभागार में युवा संघर्ष मंच के तत्वाधान में आजादी के दीवाने,महान स्वतंत्रता सेनानी जगलाल महतो के जयंती समारोह की अध्यक्षता युवा संघर्ष मंच के संयोजक ई.आकाश दयाल तथा मंच का संचालन प्रदेश सह संयोजक डी.क़े.डाडेल ने किया। इस मौके पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित युवा संघर्ष मंच के सभी साथियों ने संयुक्त रूप से किया तथा उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जग़लाल महतो के पौत्र व युवा नेता अविनाश महतो ने कहा कि इन्होंने अपनी पूरी ताकत आजादी के संघर्षों में लगाया। जहाँ एक तरफ वंचित, गरीब, दलित,पीड़ित, जनता के शिक्षा के लिए चिंतित थे जिन्हें शिक्षित करके समाज को जगाने का काम किया हम सब का संयुक्त दायित्व बनता है कि उनके कारवां को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम का उद्घाटन हम(से)पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि इतिहास गवाह है उस समय के विषम परिस्थिति में भी लोगों में जन जागरण अभियान चलाकर गरीबी,अशिक्षा जैसी कोढ क़ो मिटाकार गुलामी की जंजीर को तोड़ने के लिए आजादी के मतवाले बने जो प्रेरणा स्रोत हैं। समारोह को संबोधन करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष बंटी कुशवाहा ने कहा की जगलाल बाबू मगध के इकलौते लाल थे जिन्होंने पार्टी संगठन से लेकर उन सामाजिक संगठनों में कार्य करते हुए भी देश का जगाने का काम किया। इस मौके पर जनसुराज पार्टी (किसान प्रकोष्ठ)प्रदेश अध्यक्ष रामलखन सिंह ने कहा कि उनके सपनों को साकार करने के लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा। जन सुराज़ के युवा नेता रवि रंजन ने कहा कि जगलाल महतो किसान-मजदूर,खेत- खलियान के हक और हककू की लड़ाई हमेशा लड़ा करते थे जरूरत इस बात की है कि हम सब इनके बताएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता हैं। वहीं मंच के संरक्षक सदस्य मृत्युंजय दयाल ने कहा कि वे किसानों के बड़े हिमायती थे जीवन भर परिवार छोड़ देश की आजादी में अपना सब कुछ न्योछावर किया जो प्रेरणादायी हैं। इस मौके पर अंबेडकरवादी नेता आदित्य प्रधान, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राम उदय प्रसाद,जदयू क़े वरिष्ठ नेता अरविंद वर्मा,राजद नेता मुकेश प्रसाद, युवा नेता दिनेश कुमार,मंच के प्रभारी डॉ अजयन्त कुमार,नरेश दांगी, बसंत शीत,कुमार अभय राज, युवा नेता भूषण वर्मा राजू बाबू सहित हम पार्टी की नेतृत्व सुषमा प्रकाश तथा इस मौके पर युवा संघर्ष मंच के दर्जनों साथियों ने सभी आगत अतिथियों को पंचशील का खादा पहनाकर स्वागत किया तथा जगलाल बाबू के नीतियों के समर्थन में नारे लगाए जिसमें बब्लु कु,नवल रंजन,अजित कु,मंटू कुमार, सोनू पटेल, पुरुषोत्तम कुमार, शिव शंकर बाबू,बंटी वर्मा मीडिया प्रभारी रजनीकांत अमरेश कुमार, इंजीनियर अरुण कुमार संजय प्रसाद सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। वहीं अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंच के सहसंयोजक जयशंकर प्रकाश ने किया।