बेतिया के मीना बाजार के 1400 दुकानदारों,ग्राहकों के बीच एक शौचालय का होना हास्यास्पद।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
शहर के प्रख्यात,प्रसिद्ध, ऐतिहासिक मीना बाजार बेतिया में कुल 1400 दुकानदार हैं,इनके साथ क्रय विक्रय करने वाले ग्राहक की संख्या भी हजारों से कम प्रतिदिन नहीं रहती है,मगर दुख की बात यह है कि केवल एक शौचालय के माध्यम से सभी का काम चलना संभव नहीं हो पा रहा है।यह एक बहुत बड़ी समस्या है,जिसको नगर निगम के द्वारा भी इसका समाधान नहीं किया जा रहा है
पहले मीना बाजार के गेट के पास एक शौचालय था,जहां किसी तरह से लोगों का काम चलता था,मगर महिला शौचालय नहीं रहने के कारण महिलाओं को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का होनाअति आवश्यक है। इस ऐतिहासिक मीना बाजार में शहर,ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में लोग सामान खरीदने आते हैं,मगर शौचालय की कमी होने के कारण बहुत सारे लोगों को बहुत परेशानियां होती हैं। यह एक ऐसा मीना बाजार है जहां सी से लेकर सोना तक को एक ही स्थान पर मिल जाता है, इसके बावजूद भी शौचालय का नहीं होना आश्चर्यजनक लग रहा है। मीना बाजार के बहुत से दुकानदारों ने संवाददाता से शिकायत की कि कई बार नगर निगम के महापौर को आवेदन दिया गया है, कि मीना बाजार के अंदर और बाहर शौचालय का निर्माण कराया जाए,जिससे बाहर से आने वाले क्रय विक्रय करने वाले दुकानदार में विशेष कर महिलाएं को कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े, मगर नगर निगम के द्वारा भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,जो बहुत ही दुखदाई स्थित है।