शोभ बाजार में फ्लाईओवर ब्रिज बनाने का मामला पकड़ा तूल।
आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार को किया बंद
बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट विनोद विरोधी
गया।जिले के बाराचट्टी प्रखंड स्थित शोभ बाजार में जीटी रोड पर फ्लाईओवर ब्रिज नहीं बनाए जाने का मामला तूल पकड़ लिया हैं। फ्लाईओवर ब्रिज संघर्ष समिति के बैनर तले आज स्थानीय व्यवसायियों ने शोभ बाजार को बंद रखा तथा जीटी रोड पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। वहीं एक प्रतिनिधि मंडल ने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार को शोभ बाजार में जीटी रोड पर फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा है।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष व स्थानीय मुखिया विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अब तक यह स्पष्ट नहीं किया जा सका है कि इन राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाएगा अथवा नहीं। वहीं विभागीय अधिकारियों की मंशा साफ नहीं है। एक पखवारा पूर्व संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था ,लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी हैं। जिसे स्थानीय लोगों में आक्रोश हैं। प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि हमारी मांगों को अनसुनी की गई तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोगों में जिप सदस्य अरविंद यादव ,राजद के प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव, सरपंच विनोद पासवान ,विधायक प्रतिनिधि रामविलास शर्मा ,जदयू नेता हरेंद्र प्रताप ,पिंटू गुप्ता समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।