दवा दुकान पर दवा खरीदने आए दो ग्राहको से 1लाख 21हजार की लूट।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के तीन लालटेन चौक पर स्थित एक दवा की दुकान पर दवा खरीदने आए दो ग्राहकों से 1 लाख 21हजार की लूट उचक्कों ने कर ली है,लूट का सारा मामला दवा दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है l घटना के बारे में संवाददाता को पता चल रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के यादवलाल मुखिया एसबीआई ब्रांच से 80 लाख रुपया निकालकर,बैग में रख लिया,इसी बीच उचक्कों ने उनके कुर्ता पर गंदगी फेंक दी,वह गंदगी धोने लगे,बैग को अपने मोटरसाइकिल में लटका दिया,जब बैग को देखा तो उसमें से सारा रुपया गायब था, बैरिया थाना क्षेत्र के मनीष अहमद ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 45 हजार रूपया निकाला, दवा खरीदने के लिए दवा दुकान पर गए उसमें से कुछ रुपया दवा दुकानदार को दिया उसके बाद जब दवा लेकर दुकान से हटे पॉकेट में रखे 42 हजार गायब था l सदर एसडीपीओ वन विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी मिली है, पुलिस मामले के जांच पड़ताल कर रही है,सीसीटीवी फुटेज को खांगाला जा रहा हैl पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l