Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:56 PM
अपराध / Jun 21, 2023

ठनका गिरने से खेत में पानी पयटा रहे किसान की हुई मौत।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिले के नरकटियागंज में गन्ने के खेत में पटवन कर रहे एक मजदूर की दोपहर ठनका गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खेत मालिक के 22 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया,घटना गौनाहा थाना क्षेत्र के बैरीया माधोपुर गांव के वार्ड नम्बर पांच की है।जख्मी युवक को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिएअनुमंडलीयअस्पताल नरकटियागंज ले गये,जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया भेज दिया।मृतक की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के बैरीया माधोपुर गांव के वार्ड नम्बर पांच निवासी स्वर्गीय पासपति शर्मा का बेटा मुन्ना शर्मा,45वष कोलाई भगत के गन्ने के खेत में पटवन करने गया हुआ था। इसी बीच बादल गरजने लगा और हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश होते देख मुन्ना शर्मा और कोलाई भगत का बेटा विनय भगत ने मेघौली चौक से पश्चिम भट्ठा सरेह मे विशाल सेमर के पेड़ के नीचे छिप गए।इसी बीच बिजली चमकी और ठनका सेमर के पेड़ से होते हुए मुन्ना शर्मा के शरीर पर गिर गया। जिससे वह झुलस गया और वह कंधे से लेकर पैर तक बुरी तरह से झुलस गया। मुन्ना शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। खेत मालिक का बेटा विनय भगत बुरी तरह से जख्मी हो गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap