Tranding
Sun, 06 Jul 2025 11:21 PM

हर हाथ पौधा,हर घर पौधा वितरण कार्यक्रम हुआआयोजित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया(पश्चिमी चंपारण)बिहार।

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर,स्टेशन अधीक्षक,अनंत कुमार बैठा के साथ रेलवे कर्मचारी एवं आम जनता को हर हाथ पौधा,हर घर पौधा वितरण कार्यक्रम के साथ यह संकल्प भी दिलाया गया कि पर्यावरण की रक्षा करने में पौधारोपण करनाअति अनिवार्य होगा।यह कार्यक्रम निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के साथ भारतीय रेलवे बेतिया,मदर ताहिरा ट्रस्ट बेतिया,सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया,कार्यक्रम के मुखय कोऑर्डिनेटर,डॉक्टर नीरज गुप्ता रहे।स्टेशनअधीक्षक,अनंत कुमार बैठा ने इस मौके पर कहा कि यह हमारे धरती का एक अनमोल रतन है,पेड़ पौधा नहीं तो मनुष्य,जीव जंतु का जीना भी मुहाल हो जायेग,इसअनमोल रतन की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी बनती है।पेड़ पौधों से हीऑक्सीजन प्राप्त होते हैं।बेतिया रेलवे स्टेशन पर इस तरह के कार्यक्रम करने हेतु रेलवे प्रशासन सदा तत्पर रहेगी। कोआर्डिनेटर डॉ.नीरज गुप्ता ने पर्यावरण को बचाने हेतु आम जनता से अपील की कि हर व्यक्ति अपने द्वारा एक से दो पौधे जरूर लगाएं,पौधे लगाने के कई फायदे होंगे,सबसे पहले यह प्राणवायु देता है,उस पेड़ से हमें फल,फूल प्राप्त होते हैं,उस पेड़ से छांव मिलेगी,कितनी पक्षियों की चहचहाहट उस पेड़ पर होगी,कई बीमारियों से बचेंगे।मदर ताहिरा ट्रस्ट के निदेशक,अमानउल हक ने कहा कि हम सब को पर्यावरण के प्रति सचेत रहने की और पौधों के साथ प्लास्टिक कम से कम प्रयोग करने करें,साथ ही कपड़े का थैला बाजार लेकर जाएं| वही सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक,डॉ एजाजअहमद ने बताया कि साफ-सफाई भी हमारे जीवन में बहुत जरूरी है,इससे बीमारियां नहीं होगी,हम स्वस्थ रहेंगे | कार्यक्रम में निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के द्वारा समाजसेवी,पायल लोहिया को स्टेशनअधीक्षक के द्वारा उमंग लोरीअवार्ड से सम्मानित किया गया,साथ ही फकीराना सिस्टर सोसाइटी की सिस्टर एलिस को सुभाष चंद्र बोस गैलंट्रीअवॉर्ड से निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किया गया |कार्यक्रम में रेलवे स्टेशन के कर्मचारी के साथअनिल कुमार, जगदेव प्रसाद,अक्षय राज,अमित लोहिया,अमरीश पांडे,रोशन कुमार के साथ कई सदस्य उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap