Tranding
Sun, 14 Dec 2025 06:26 AM

श्री छावनी रामलीला में निःशुल्क चश्मा वितरण एवं नेत्र शिविर आयोजित।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में ए एस जी आई हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चश्मा वितरण , दवाई वितरण एवं नेत्र परीक्षण शिविर रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर चेंबर के सहयोग से आयोजित हुआ ।शिविर का उद्घाटन छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अनुज गोयल ने किया ।कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने प्रथम चश्मा वितरण करके शिविर का शुभारंभ किया ।छावनी विधायक मो हसन रूमी ने लाभार्थियों को वितरण करके भविष्य में रामलीला कमेटी को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने बताया कि छावनी रामलीला सनातन प्रचार प्रसार के अलावा समय समय पर प्रभु सेवा के प्रतीक के रूप में वृहद् स्तर पर मानव सेवा कार्य में लिप्त रहती है ।आज कुल 778 चश्मों का वितरण किया गया एवं भारी संख्या में दवाई वितरण हुआ ।। कुल 900 नेत्र परीक्षण किए गए एवं 103 मोतियाबिंद के मरीज़ों का विवरण पंजीकृत किया गया ।शिविर में आशा से बढ़ कर जनमानस की उपस्थिति दर्ज की गई ।रोटरी संस्था के आज प्रमुख वरिष्टजनों की भी उपस्थिति रही जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंडलाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव , विनय अस्थाना ,सोनाली भरतिया आदि उपस्थित रहे । ए एस जी हॉस्पिटल की तरफ़ से मेडिकल टीम का नेतृत्व आशुतोष पॉल ने किया । रोटरी चेंबर कि तरफ़ से अरविंद गुप्ता , सुनील अग्रवाल , दिनेश गुप्ता , अनिल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे । श्री छावनी रामलीला से राम शंकर वर्मा , कृष्ण मोहन शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
116

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap