Tranding
Sun, 06 Jul 2025 11:38 PM

जिला के एक मिस्त्री को उत्तराखंड में दोस्त ने ही शराब पिलाकर की हत्या।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

जिला के बेरिया गांव के एक मिस्त्री को केएमओयू स्टेशन, उत्तराखंड में एक दोस्त ने ही साथ में शराब पीकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले क्वेश्चन से निकेश खुलासा किया है पुलिस के मुताबिक मिस्त्रीऔर श्रमिक ने पहले साथ बैठकर शराब पी, बातचीत को दौरान ही किसी बात को लेकर उन दोनों में विवाद हो गया।आरोपीश्रमिक ने मिस्त्री का सिर दीवार पर पटक दिया,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने संवाददाता को बताया कि के केएमओयू स्टेशन में पास 3 मार्च को सुबह भगवान चौधरी नामक युवक,उम्र 24 वर्ष,पुत्र भोला चौधरी निवासी उचवा तुमकड़िया थाना बैरिया,जिला पश्चिमी चंपारण,बिहार का शव मिला था,उसके सिर में चोट लगी थी।भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी,एसपी लोकेश्वर सिंह ने के निर्देश पर कोतवाल राजेश यादव और एसओजी प्रभारी,हेम तिवारी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई। सीसीटीवी कैमरे से सुराग मिला कि 2 मार्च की रात भगवान के साथ एक और व्यक्ति घूम रहा था,सूबेदार उर्फ पंडित निवासी दौलतपुर थाना, मोतीपुर,जिला बडहरवा बहराइच को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सूबेदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap