Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:55 AM
कृषि / Jun 05, 2025

बेल्थरा रोड में ग्राम न्यायालय के प्रथम जज बने उर्फी आजमी।

मानव का महा प्रयास रंग लाया, बेल्थरा रोड में न्यायाधिकारी की हुई नियुक्ति।

धनंजय शर्मा

बलिया, उत्तर प्रदेश।

जिले के बेल्थरा रोड तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, प्रमुख सचिव लोक शिकायत विभाग उ०प्र० में अपनी अर्जी डाल चुके मानव धर्म प्रसार समाजसेवी संस्था के संयोजक विनोद कुमार 'मानव' की मेहनत रंग लाई और माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के नोटिफिकेशन क्रमांक 1382 के अनुसार श्री उर्फी आजमी सिविल जज (जू.डि.) फास्ट ट्रैक कोर्ट बलिया को बेल्थरा रोड ग्राम न्यायालय का प्रथम न्यायाधिकारी नियुक्त करने के साथ ही बेल्थरा रोड तहसील में सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने का रास्ता साफ हो गया।

गौरतलब है कि मानव धर्म प्रसार समाजसेवी संस्था के संयोजक विनोद कुमार 'मानव' बेल्थरा रोड को जिला बनाने और बेल्थरा रोड तहसील में ग्राम न्यायालय की स्थापना को लेकर बलिया से दिल्ली तक की कई बार पैदल, साइकिल और ट्रेन से यात्रा कर अपनी मांगों के समर्थन में महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग, माननीय सर्वोच्च न्यायालय, प्रमुख सचिव लोक शिकायत विभाग (उत्तर प्रदेश) में अपना ज्ञापन दे चुके थे आज उनकी मेहनत रंग लाई माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा बेल्थरा रोड में न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय की नियुक्ति कर दी गई। माननीय न्यायाधिकारी की नियुक्ति के बाद अब क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलने की संभावना बढ़ गई है। मानव की लगभग 14 वर्ष की तपस्या ने वह काम कर दिखाया जो किसी राजनेता द्वारा नहीं हो सका। आज ग्राम न्यायालय की स्थापना का श्रेय लेने की राजनीतिक पार्टियों / नेताओं में होड़ सी लगी है जबकि सच पूछा जाए तो 'मानव' की सामाजिक प्रतिबद्धता का परिणाम है बेल्थरा रोड में ग्राम न्यायालय की स्थापना। 

अब 'मानव' के लिए एक चुनौती भरा काम है, वह है बेल्थरा रोड को जिला बनाना....!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
23

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap