Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:08 PM
धार्मिक / Mar 25, 2023

ग्वालटोली मकबरा मस्जिद के पेश इमाम को लेकर वार्ता का आयोजन।

ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

ग्वालटोली मकबरा जामा मस्जिद मे पेश इमाम सईद अब्बास को हटाने की मांग का मामला दिन पर दिन पर दिन बढता जा रहा है कानपुर प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता करते हुए ,शीया वक़्फ़ बोर्ड द्वारा बनाई गई मोहाफिज़ कमेटी की 11 सदस्यीय टीम ने बताया कि शिया जामा मस्जिद मक़बरा ग्वालटोली जोकि शीया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ऑफ वफ्फ आई 1453 मौतुमूद्दुल्ला की संपत्ति है जिसमें मौलाना अली अब्बास तकरीबन 40 वर्षों से नमाज पढ़ा रहे है , उनकी आयु 82 वर्ष हो चुकी है उन्होंने अपने पुत्र को पेश इमाम बना दिया है जिसकी वजहा से इलाके के तमाम नमाज़ी उनके पीछे नमाज़ नही पड़ना चाहते है इस लिये पेश इमाम बदलने की बात की जा रही है , और पेश ईमान बदलने की बात कर्नल गंज एसीपी और एडीसीपी के सामने भी हो चुकी है मगर उसके बाद सईद अब्बास फिर पलट गये वही आपको बता दे कि मस्जिद परिसर में मिला हुआ हैदरी हाल शीया क़ौम के पैसों से बना है जिसे मकबरा निवासियों ने बनवाया है हैदरी हाल के ऊपर तकरीबन 20 वर्षों से मकबरा के लोगों ने एक मदरसे की शुरुआत की थी उसमें दीनी तामीन दी जाती थी जो अली अब्बास के नेतृत्व में स्थापित किया गया था जिसकी देखरेख का जिम्मा मौलाना अली अब्बास को दिया गया कुछ दिनों तक मदरसा चला उसके बाद मौलाना अली अब्बास ने मदरसा बंद करके अपने बच्चों को वहां पर स्थापित कर दिया मौलाना शीया कौम के लोगों से हमेशा लड़ते झगड़ते रहते हैं आपस में झगड़ा कराया करते हैं मौलाना अली अब्बास ने जुमे की नमाज में जुमे की नमाज से पहले खुतबे में कभी दीनी खुतबा नहीं दिया सिर्फ गीबत की बात की है मौलाना के लड़के व पोते मस्जिद में नमाज अदा करने जाने वाले लोगों से झगड़ा गाली गलौज हमेशा करते हैं मौलाना की हरकतों की खबर जब शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड उत्तर प्रदेश लखनऊ को हुयी तो उन्होंने मोहाफिज सोसायटी को मस्जिद की कमेटी बनाकर नया मौलवी नियुक्त करने को कहा है मौलाना की हरकतें सही नहीं है वह छोटे बच्चों का इस्तेमाल करके पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी गया ताकि उसको मस्जिद से हटाया ना जाए हमारी जिला प्रशासन से यह मांग है कि मस्जिद में नया मौलाना को नियुक्त करने की अनुमति दी जाए जिससे कि माहौल खराब ना हो,प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से शराफत हुसैन,अनवार अहमद,क़ासिम अब्बास,मो हुसैन,कुमैल,नज़रे आलम, शामिल रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap