सड़क पर वाहन व ईंटों को हटवाने की मांग
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तरप्रदेश
नगर पंचायत चौक के वार्ड संख्या आठ सोनाड़ी देवी नगर के मंगरु के घर से जोगी के घर तक सम्पूर्ण सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गया है। वार्ड के लोगों का कहना है कि एक व्यक्ति द्वारा सड़क के बीच में दो वाहनों को हमेशा खड़ा कर दिया जाता है, जिससे मुहल्ले के लोगों को आने जाने में परेशानी होती है ।इतना ही नहीं उसी व्यक्ति द्वारा ईंट के टुकड़ों को भी मार्ग में लगा दिया गया है। जिससे पूरा सड़क अतिक्रमण का शिकार हो गया है । इस क्रम में, सरवन, विकास,रामसमुज, रमेश, शिवराज, अम्बरीष, उपेन्द्र, कुसुम, कमला आदि लोगों ने तत्काल मार्ग को खाली कराने की मांग किया है जबकि अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी।