उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, आम से लेकर खास तक ने की पूजा
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
परतावल में छठ महापर्व सकुशल हुआ संपन्न। छठ पूजा का आज आखिरी दिन रहा। छठ के आखिरी दिन सुबह 6:25 पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर यह महापर्व सकुशल संपन्न हुआ। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो जाएगा। इस दिन व्रती महिलाएं जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हुए अपने परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की दीर्घायु और जीवन में ऊर्जा की कामना की।
छठ का आज समापन हो गया। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ साथ पिछले तीन दिनों से मनाया जा रहा ये पर्व आज समाप्त हो गया। ज्यादातर जगहों पर सूर्योदय हो चुका है इसलिए श्रद्धालु अर्घ्य दे रहे हैं। कमर तक पानी में जाकर छठ के व्रती सूर्य को अर्घ्य देंगे उसके बाद ठेकुआ प्रसाद के साथ व्रत का समापन होगा। इसी के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास भी खत्म हो गया।
विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।