Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:10 AM

पुलिस द्वारा जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कराने के सम्बंध में एसपी से लगाई न्याय की गुहार...

●श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लखिमा का है यह मामला...

●न्यायालय से स्टे आदेश के बावजूद पुलिस कर्मियों पर खड़े होकर निर्माण कराने का लगाया आरोप....

● वायरल वीडियो में पुलिस की मौजूदगी में हो रहा निर्माण

●चौकी इंचार्ज और सिपाही ने मामले को गलत बताया कहां मेरा इससे कोई लेना-देना नही।

महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थानांतर्गत नगर पंचायत परतावल के लखिमा टोला बगहिया के रहने वाले रामकृपाल पाण्डेय के द्वारा पुलिस को बताया गया कि रामकृपाल पांडेय के घर के बगल में जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा था, जिसपर कोर्ट द्वारा स्थगन आदेश भी मौजूद है। सूचना मिलते ही परतावल चौकी प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह अपने हमराही मनीष यादव के साथ जाकर रामकृपाल पाण्डेय को लाकर चौकी में जबरदस्ती बैठा लिए और पुलिस फोर्स भेजकर हो रहे निर्माण को जल्द से पूरा करा दिये, जिसकी शिकायत रामकृपाल पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक महराजगंज को प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया और न्याय की गुहार लगायी।

जैसा कि आपको बताते चले कि नगर पंचायत परतावल में चौकी प्रभारी के साथ कॉन्स्टेबल मनीष यादव का चर्चा जोरों पर है।

इस संदर्भ में चौकी प्रभारी परतावल अखिलेश प्रताप सिंह से पूछे जाने पर जबाब देने मे उन्होंने असमर्थता जताया।

अब देखना यह हैं कि जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक इस प्रकरण में क्या कार्यवाही करते है।

Karunakar Ram Tripathi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap