मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर निर्माण कार्य में तेजी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार वाल्मीकि नगर में निर्माण अधीन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के उद्घाटन संभावित 27 दिसंबर को होगा उद्घाटन की संभावना को देखते हुए युद्ध स्तर पर कार्यों का निष्पादन करने में लगातार जिला प्रशासन और कर्मी लगे हुए हैं।इसी क्रम में थाना क्षेत्र के तीन आरडी पुल चौक से गंडक बराज के दोनों और सड़क कालीकरण का काम बड़ी तेजी से चल रहा है,
इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग बगहा के कनीय अभियंता,रामानंद यादव ने संवाददाता को बताया कि कार्यक्रम की प्रक्रिया जिलाधिकारी,दिनेश कुमार राय के आदेश पर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग 76 लाख की लागत से कराया जा रहा है,इस कार्य को मुख्यमंत्री के संभावितआगमन को लेकर कराया जा रहा है।