लैंगिक भेदभाव एक सामाजिक बुराई।
रिपोर्ट-करुणाकर राम त्रिपाठी
महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य टीम के द्वारा परतावल ब्लॉक के कुल आठ उपकेंद्रो बसवार, बेलवा ,छपिया ,चौपरिया, डेरवा धनहा नायक ,धरमौली और धरमपुर पर किशोर स्वास्थ्य एवं कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु लैंगिक भेदभाव एवं लिंग आधारित हिंसा रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परतावल ब्लॉक के किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने बताया कि समाज को लड़के और लड़कियों में फर्क नहीं रखना चाहिए और किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए।समाज मे बहुत कुरीतियां हैं जहां लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है समाज को भी लड़के लड़कियों को बराबर की हिस्सेदारी देनी होगी तभी हमारा समाज सही रास्ते पर अग्रसर होगा तथा लिंग आधारित हिंसा को रोका जा सकेगा और तभी सही समाज का विकास होगा। कार्यक्रम में आर .बी .एस .के. डॉ वीरेंद्र प्रसाद एवं डॉक्टर घनश्याम गुप्ता, ऑप्टोमेट्रिस्ट विराट मिश्रा द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जिन बच्चों में कमियां पाई गई उनको सामुदायिक स्वास्थ्य परतावल रेफर भी किया गया।