Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:53 AM
अपराध / Oct 07, 2023

औरंगाबाद से आ रहा सीमेंट से लदा ट्रक जिला में हुआ जप्त,1.8लाख लगा फाइन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के द्वारा शाम में जांच के दौरान बेतिया बगहा मुख्य पथ पर सीमेंट से लदा ट्रक जप्त किया गया है। सीमेंट का परिवहन विभाग से ई वे बिल से किया जा रहा था। औरंगाबाद से सीमेंट आने की जानकारी विभाग को लगी थी, इसको लेकर बेतियाअरेराज रोड बेतिया मोतिहारी एवं बेतिया बगहा रोड में अलग अलग वाहनों की जांच कराई गई। जांच के दौरान बेतिया बगहा रोड में ट्रक संख्या बिहार 06जीबी 5437 पकड़ा गया, जिस पर 1.8 लाख फाइन लगाया गया,हालांकि वाणिज्य कर विभाग केअधिकारी इस संबंध में, संवाददाता को बताने से इनकार कर दिए,मामले की अभी जांच चल रही है। संवाददाता को पता चला है कि कंपनी और व्यवसाई की मिली भगत से राजस्व को चूना लगाया जा रहा है। जिले में बिना ई वे बिल के ट्रैकों से सीमेंट भी बड़ी मात्रा में लाया जा रहा है,इससे वाणिज्य कर विभाग को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। इस धंधा में सीमेंट निर्माण कंपनी, स्थानीय व्यवसाई की मिली भगत से ऐसा हो रहा है। कंपनी से ले जाने की मिली भगत में इसकी जानकारी, सीएंडएफ को भी नहीं होती है, यहां एंट्री नहीं होने की स्थिति में इस पर 18% जीएसटी वाणिज्य विभाग को भी नहीं मिल पाती है। इस धंधा में मार्केटिंग में लगी कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल है,जो स्थानीय व्यवसायियों से संपर्क कर बिना ई वे बिल के बाहर से सीमेंट लाने में उनकी मदद करते हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
56

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap