आकृति मर जाती है, कृति हमेशा जीवित रहती है : कुशवाहा
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
नव सृजित प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर 8 हसनपुर ओस्ती,महुआ के भूमि दाता स्वर्गीय अशर्फी ठाकुर की मूर्ति का अनावरण बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा एवं पूर्व मुखिया सुरेश सिंह ने किया।इस अवसर पर संबोधित करते हुए शिक्षक नेता पंकज कुशवाहा ने कहा कि आज के समय में विद्यालय के लिए भूमि दान करना साधारण बात नहीं है।शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्गीय अशर्फी बाबू का किया गया योगदान जन्म जन्मांतर तक याद रखा जाएगा। आकृति चली जाती है लेकिन उसकी कृति सदैव जीवित रहती है।विद्यालय एक ऐसा संस्थान है जिसमें योगदान करने वाले की कृति अजर,अमर हो जाती है।आज के आधुनिक परिवेश में भी दर्जन ऐसे स्कूल हैं जिनको अपने भूमि नहीं है और वह निकट के स्कूलों में शिफ्ट करा दिए गए हैं उस स्थिति में यह साहसिक कदम समाज के लिए नजीर है।कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आलोक,डॉक्टर नरेश ठाकुर,सुखदेव राम,गुंजन कुमार,संजय कुमार,अनिल कुमार, नीरज कुमार,शंभू राय,मोनाजिर हसन,सुरेश शर्मा,सुनील कुमार सिंह,प्रियंका कुमारी, अरविंद कुमार, पूनम कुमारी,रामलाल, समाजसेवी सतीश कुमार महतो,सुरेश ठाकुर, अशर्फी सिंह,मंदोदरी देवी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।