महिलाएं अपने अधिकारों को पहचानें- अनिल जोशी
संवादसूत्र चौक बाजार, महराजगंज, उ. प्र.
क्षेत्र के ग्रामसभा परसौनी के पंचायत भवन परिसर में मिशन शक्ति पांच कार्यक्रम के अंतर्गत नारी शक्ति विषयक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अनेक महिलाओं, लड़कियों व किशोरियों एवं पुरुषों ने भाग लिया ।
नारी शक्ति कार्यक्रम पंचायत भवन परसौनी में उपस्थित लोगों को थानाध्यक्ष चौक ओम प्रकाश गुप्त ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए शासन एवं पुलिस संकल्पित है। महिलाएं व किशोरियां किसी भी परेशानी को स्थानीय पुलिस को बता सकती हैं उनका हर संभव मदद किया जाएगा । साथ ही पुलिस हेल्प लाइन नम्बरों की भी जानकारी दी गयी ।
इसी क्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष एवं परसौनी गांव के ग्राम प्रधान अनिल जोशी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं हम सभी को महिलाओं का आदर करना चाहिए।जोशी ने कहा कि हमारा देश व समाज महिलाओं को देवी समझकर उनका समय समय पर पूजा पाठ करता है और उन्हें उचित सम्मान देता है। इस अवसर पर एस आई अमित सिंह, सहित मुजफ्फर हुसैन,जियाउल हक, इजहार, विनोद वर्मा, फजीलत, सरफुद्दीन, श्रेया पांडेय, निर्मला, रानीबाला, सहित तमाम महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे ।