Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:03 AM

राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी विशुन देव राय का निधन, शोक की लहर।

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी श्री विशुनदेव राय का निधन हो गया।खबर मिलते ही हाजीपुर शहर में राजद पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी।इनके पैतृक आवास दिग्घी खुर्द में अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।अंतिम संस्कार से पहले पार्थिव शरीर को हाजीपुर से वाहन के जरिए पटना स्थित बिहार विधान परिषद के परिसर में ले जाया गया।इसके बाद राजद के प्रांतीय कार्यालय ले जाया गया जहां राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री लालू प्रसाद यादव ने पुष्पांजलि अर्पित कर और श्रद्धांजलि दी। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को जेपी सेतु से सीधे हाजीपुर के प्रसिद्ध कोनहारा घाट ले जाया गया।जहां इनका दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर राजद के महुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर मुकेश रोशन एवं अन्य राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे।इस मौके पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस मौके पर डीएम वैशाली,एसपी वैशाली समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।इससे पूर्व हाजीपुर में लोगों ने इनके अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाने के दौरान "जब तक सूरज चांद रहेगा, विशुन देव बाबू तेरा नाम रहेगा'',विशुन देव बाबू अमर रहे आदि नारे लगाए।बता दे कि श्री विशुनदेव राय सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के दो बार अध्यक्ष थे।उन्हें उत्तर बिहार का राजनीति का भीष्म पितामह कहा जाता था। वह राजद के प्रांतीय अध्यक्ष भी थे। उनके जाने से राजद पार्टी ने एक महान नेता खो दिया।जिनकी जगह लेना भविष्य में असंभव है।विशुनदेव राय का निधन राजनीतिक हलकों में एक बड़ी क्षति है।उनके निधन पर हाजीपुर से लेकर पटना और पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गयी और सभी लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए हाजीपुर घर पर लोगों का तांता लगा हुआ था।इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिव चंद्र राम,पूर्व विधायक श्री मति प्रेमा चौधरी,राजद नेता सरफराज एजाज,पातेपुर प्रखंड के राजद पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मकबूल अहमद अंसारी,राजद युवा नेता संजय राय,हाजीपुर के पूर्व राजद प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया,राजद नेता डॉक्टर जमाल अंसारी आदि ने विशुन देव राय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Karunakar Ram Tripathi
27

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap