संपूर्ण नगर निगम के कमर्शियल क्षेत्र में रात में भी होगी सफाई: गरिमा
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया ,बिहार।
नगर निगम की महापौर, गरिमा देवी सिकारिया ने संवाददाता को बताया कि अगले माह से ही संपूर्ण नगर निगम के विभिन्न वार्डों के कमर्शियल क्षेत्र में दिन के बाद रात में भी दूसरे शिफ्ट की सफाई होगी,उन्होंने आगे बताया कि विभिन्न वार्डों के कमर्शियल क्षेत्र में साफ सफाई व्यवस्था में मानक गुणवत्ता नहीं होने को लेकर यहआदेश जारी किया गया है,साथ ही सफाई मजदूरों का भौतिक सत्यापन की जांच भी हुई, नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर बाल दिया, उन्होंने नगर निगम कार्यालय के घारी पर तैनात करीब पौने दो सौ महिला,पुरुष सफाई मजदूरों के लिए ड्यूटी रोस्टर तैयार कर के नए सिरे से साफ सफाई का कार्य बांटने का आदेश जारी किया।वार्ड जमादार के अतिरिक्त सफाई निरीक्षक, जोनल प्रवेक्षक भी साफ सफाई की नियमित निगरानी करते रहने का भी निर्देश दिए।मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, उपनगर आयुक्त,सभी अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।