Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:45 AM

प्रपत्र 6 मे 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए। बूथों पर मुस्तैद दिखे बी एल ओ जिला अधिकारी।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे चरण में आज भी प्रपत्र 6 के माध्यम से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चली । सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर मुस्तैद दिखे।और साथ ही ई आर ओ और ए ई आर ओ भी क्षेत्रों में भ्रमणशील नजर आए।। 02 और 03 दिसंबर को सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से नाम जोड़ने की मुहिम चलाई गई ।सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों पर आकर्षक परिणाम देखने को मिला। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने - अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होकर चल रहे इसअभियान का निगरानी भी किया ।प्रपत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण में आवश्यक दिशानिर्देष भी दिया गया ।गौरतलब है कि प्रपत्र 6 में लगभग 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी की कुशल नेतृत्व में शत प्रतिशत 18 की युवा शक्ति को निर्वांचन का हिस्सा बनाने की मुहिम चलाई गई है ये साकार होता नजर आ रहा है । कल,4 दिसंबर को जीवछ कॉलेज मोतीपुर में इसी क्रम में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें पुनः छूटे हुए वोटरों को निर्वाचक सूची में निबंधित करने की प्रक्रिया चलेगी। इससे पूर्व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को FLC के बाद निरीक्षण भी कराया गया।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
46

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap