गरीबों में वितरित किए गए कंबल
हाजीपुर (वैशाली) बिहार
हजरत सुल्तान जहांगीर अशरफ रहमतुल्लाह अलैह वेल्फेयर सोसाइटी की ओर से हर साल की तरह इस साल भी गरीब, असहाय और जरुरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया।इसमें समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया।हजरत सुल्तान जहांगीर अशरफ रहमतुल्लाह अलैह वेलफेयर सोसायटी की जानिब से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि रजौली प्रखंड प्रमुख बब्लू यादव,अमाव पूर्वी पैक्स अध्यक्ष रजनीकांत रवि,समाजसेवी सुभाष यादव,नवादा जिला के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ चामू,समीम भाई छोटा शेखपुरा,फ़ैज़ भाई अकबरपुर के सदस्य,सदर सलीम साहब,मास्टर आमिर हसन साहब,साजिद हुसैन,भूत पूर्व अमावा पूर्वी सरपंच मोहम्मद फकरुद्दीन साहब,मोहम्मद आबिद साहब,डॉक्टर आरिफ साहब,डॉक्टर प्रमोद साहब,अमाव पूर्वी के पंचायत समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह,जयसिंह भूतपूर्व सरपंच अमावा,रुद्र प्रताप सिंह उर्फ सोनल,अशोक राय समाजसेवी,पूर्व पैक्स अध्यक्ष रमाकांत शर्मा,सचिव जसीमुद्दीन,मोहम्मद सफ़र आलम,मोहम्मद महफूज,मोहम्मद तस्लीम,मोहम्मद आज़ाद,मोहम्मद हारिस,मोहम्मद नसीमुद्दीन उर्फ मंटू,वार्ड सदस्य मोहम्मद केसर,मोहम्मद ताज समाजसेवी महेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।