132वें बाबा साहब के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय भव्य समारोह संपन्न।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश शाखा कानपुर नगर पर 132वें जन्मोत्सव पर दो दिवसीय भव्य समारोह का आयोजन धर्म नंदिनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजबहादुर ऑडिटर सुनील गौतम के नेतृत्व में किया गया ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलपति एच बी टीयू प्रोफेसर डॉ शमशेर, मुख्य वक्ता डॉक्टर आरएस कुरील, अति विशिष्ट जिलाधिकारी विश्वास जी अतिथि गण पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, आईपीएस प्रमोद कुमार आईपीएस रविंद्र कुमार उपस्थित हुए! बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बाबा साहब का जीवन संघर्ष नाटक मंचन डॉ राम शंकर ने प्रस्तुत किया, मौलिक अधिकारों पर नाटक मंचन प्रस्तुत किया गया ज्वाला मैजिक ग्रुप वाला मैजिक का प्रदर्शन बाबा साहब की जीवनी पर संगीत के साथ-साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! एवं तथागत गौतम बुद्ध के चित्रों पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित की गई! धर्म नंदिनी, राजेश हंस, राजबहादुर मुकेश कुमार राव भजनलाल शाकिर अली उस्मानी अनुज चक्रवती सुनील गौतम अजय कुमार रमेश कुमार गौतम आरती वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे!